ट्रम्प सपरिवार के साथ करेंगे ताजमहल का दीदार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सपरिवार के साथ भारत दौरे पर आ रहे हैं। इसी दौरान वे परिवार के साथ शाम को आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार करेंगे। इसी दौरान ट्रम्प की यात्रा को लेकर एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रास्ते में 21 जगहों पर 3000 कलाकार भारतीय कला और संस्कृति से उन्हें रूबरू कराएंगे।
ट्रम्प परिवार को आगरा पहुंचने पर मेयर नवीन जैन करेंगे। वही, ट्रम्प को मेयर 600 ग्राम वजनी और 12 इंच लंबी चांदी की चाबी, संगमरमर से बना ताजमहल का मॉडल और जरदोजी से तैयार मोर कृति भेंट करेंगे।
RANJANA