ट्रम्प ने कहा अब नज़रे इस्लामिक स्टेट के नए नेता पर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि अब उनकी नजर इस्लामिक स्टेट के नए नेता पर है और ‘‘हम जानते हैं कि वह कहां है।’’ तो वहीँ ट्रम्प ने आईएस के नए नेता का नाम नहीं बताया लेकिन वह अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी का जिक्र कर रहे थे। साथ ही सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि अल-कुरैशी ने आतंकवादी संगठन के सरगना के तौर पर अबू बकर अल-बगदादी का स्थान लिया है। बता दे बगदादी ने उत्तरी सीरिया में अमेरिकी कमांडो द्वारा पीछा किए जाने के बाद खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था।
POSTED BY : KRITIKA