ट्रम्प ने इमरान से मुलाक़ात में कहीं तंज कसी हुई बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। दोनों ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान ट्रम्प एक पाकिस्तानी रिपोर्टर से खफा नजर आए। उन्होंने इस संवाददाता के सवाल का जवाब ही नहीं दिया। इतना ही नहीं ट्रम्प ने तंज कसते हुए इमरान से भी पूछ लिया- ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हो? उन्होंने रिपोर्टर से पूछा- क्या आप इमरान की ही टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान इमरान असहज नजर आए। यहां जानिए इमरान और ट्रम्प की मीडिया कॉन्फ्रेंस हुई पांच रोचक बातें।
रिपोर्टर ने कहा- कश्मीर में भारत का रुख आक्रामक है। वो मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। वो संयुक्त राष्ट्र की बात मानने को भी तैयार नहीं है। सवाल पूरा सुने ही ट्रम्प ने पहले इमरान को देखा और फिर इशारा करते हुए कहा- इस तरह के रिपोर्ट्स को मैं पसंद करता हूं।
एक पत्रकार ने हाउडी मोदी कार्यक्रम और कश्मीर पर सवाल पूछा। ट्रम्प ने उससे कहा- मैं भी वहां मौजूद था। आपने भी देखा होगा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने कितने आक्रामक तरीके से यह मसला उठाया। 59 हजार लोगों ने उसका पुरजोर तरीके से जवाब दिया। मुझे लगता है मोदी इस मुद्दे पर काफी आक्रामक हैं। इमरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्यादातर असहज ही नजर आए। बोले भी कम। शुरुआत में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा- मैं राष्ट्रपति से अफगानिस्तान पर बात करना चाहूंगा। अगर वहां स्थिरता रहती है तो पाकिस्तान में भी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *