ट्रम्प की यात्रा से भारत और अमेरिका के संबंधों का नया युग शुरू हुआ: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के गुजरात स्थित अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचने पर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त ट्रंप ने ‘नमस्ते ट्रंप’ से यात्रा शुरू की. पीएम ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में नया इतिहास बन रहा है. भारत में ट्रंप परिवार का स्वागत है. पीएम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र में ट्रंप का अभिनंदन है. इस दौरान उन्होंने हाउडी मोदी की चर्चा करते हुए कहा, मैंने हाउडी मोदी से अपनी अमेरिकी यात्रा शुरू की थी. आज, मेरे मित्र ट्रंप अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप से अपनी यात्रा शुरू कर रहे है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया पाठ है. एक ऐसा पाठ, जो अमेरिका और भारत के लोगों की उन्नति और सफलता का नया स्वतंत्रप्रलेख बनेगा,
RANJANA