ट्रंप नहीं लेंगे महाभियोग सुनवाई में भाग
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वकील ने कहा कि व्हाइट हाउस में होने वाली कांग्रेस की सुनवाई में भाग नहीं लेगा. व्हाइट हाउस की वकील पैट सिपोलोन ने प्रतिनिधि सभा में न्यायिक समिति के डेमोक्रेटिक अध्यक्ष जेरी नैडलर को एक पत्र लिखकर कहा कि हमसे सुनवाई में भाग लेने की उम्मीद नहीं की जा सकती. अभी तक इस प्रक्रिया में गवाह कौन हैं, हमें इस बात की भी जानकारी नहीं. अभी तक गवाहों के नाम नहीं बताए गए हैं और यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या न्यायिक समिति अतिरिक्त सुनवाई के जरिए तटस्थ प्रक्रिया का पालन करेगी. जिसमें राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग के कानूनी विस्तारो पर विचार किया जाएगा.
POSTED BY
RANJANA