टोल प्लाजा पर पूरी तरह फास्टैग लागू करना दूरी की कौड़ी है
टोल प्लाजा पर पूरी तरह फास्टैग लागू करना दूरी की कौड़ी है। सरकार की अनेक कोशिशों के बावजूद 14 फीसदी वाहनों में ही फास्टैग लग सके हैं। विभिन्न टोल प्लाजा पर फास्टैग खरीददारों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। अभी तक सभी टोल प्लाजा की लेनों को फास्टैग युक्त नहीं बनाया जा सका है। अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कई जगह सर्वर काम नहीं कर रहा होता, जिससे फास्टैग से टोल टैक्स का भुगतान नहीं पा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, 28 नवंबर तक 80 लाख वाहनों में फास्टैग लग पाए हैं। यह संख्या एक करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। शेष छह करोड़ वाहनों में टैग लगाने बाकी हैं।
POSTED BY
RANJANA