टेस्ट क्रिकेट का बुरा हाल,रांची में बिकी काफी कम टिकट
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि अगली बार किसी टेस्ट मैच का आयोजन करने से पहले वो दो बार जरूर सोचेगा. बता दे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कल धोनी के शहर रांची में खेला जाना है जिसके दौरान 39000 लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम अबतक सिर्फ 1500 टिकट ही बिक पाए हैं.
साथ ही टिकट की कीमत एसोसिएशन ने एक दिन की 250 रुपये रखी थी. वहीं स्टेडियम के बाहर पांच काउंटर भी खोले गए थे लेकिन गुरूवार तक काफी कम टिकट बिके. बता दें कि पुणे टेस्ट के दौरान विराट की टीम ने शानदार जीत दर्ज किया था. उस दौरान भी वहां फैंस की तादाद कम थी. रांची के हाल के देखते हुए झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने 5000 टिकट सिक्योरिटी पर्सनल और 10,000 टिकट स्कूल के बच्चे, क्लब और एकेडमी को दिए हैं.
POSTED BY : KRITIKA