टूरिस्ट स्पॉट बनेगा PM मोदी का टी-स्टॉल स्पॉट
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचपन में चाय बेचने वाला किस्सा किसी से नहीं छिपा है. मोदी जी बचपन में गुजरात के वडनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. पीएम मोदी का नाम जुड़ने के बाद यह रेलवे स्टेशन इतना प्रसिद्ध हो गया है कि अब इसे एक टूरिस्ट स्पॉट का रूप देने पर विचार किया जा रहा है.
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल कुछ दिनों में गुजरात गए थे. इस दौरान वे कई ऐसी जगहों पर गए जिन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. उनकी इस यात्रा में वडनगर रेलवे स्टेशन भी शामिल था
इस प्लेटफॉर्म पर आज भी वह दुकान है जहां पीएम मोदी बचपन में गरीबी के कारण चाय बेचने का काम किया करते थे. इसका बात जिक्र खुद पीएम मोदी अपने कई भाषणों में कर चुके है
पर्यटन मंत्री पटेल जब इस टी-स्टॉल पर पहुंचे तो टीन से बनी इस दुकान के कई हिस्से जंग खा चुके थे. इस दुकान के अस्तित्व को बचाने के लिए उन्होंने इसे शीशे से ढकने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुकान के मौजूदा स्वरूप को बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.