टीसीएस को कंपनी वॉलग्रीन्स से मिला 10650 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
आईटी कंपनी टीसीएस को अमेरिका की रिटेल और होलसेल फार्मा कंपनी वॉलग्रीन्स बूट्स एलायंस से 1.5 अरब डॉलर का ऑर्डर मिला है। टीसीएस का रिटेल वर्टिकल में यह सबसे बड़ा ऑर्डर है। 10 साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत टीसीएस 136.9 अरब डॉलर के रेवेन्यू वाली डब्ल्यूबीए के सारे आईटी ऑपरेशंस संभालेगी। डब्ल्यूबीए के एप्लिकेशन मेंटेनेंस-सपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी ऑपरेशंस की जिम्मेदारी टीसीएस की होगी।
RANJANA