टीम इंडिया ने 11वीं टेस्ट सीरीज जीतकर बनाया विश्व रिकॉर्ड बनाया
टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज जीतकर घर पर खेलते हुए लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसी जीत के साथ भारत ने इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को भी अपने नाम कर लिया। वहीं, सीरीज जीतने के साथ टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। आज तक कोई भी टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में 10 से ज्यादा बार सीरीज नहीं जीत पाई थी।
बता दे इस जीत से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 10 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत हासिलकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिलकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो अगले कुछ सालों के लिए अटूट बन गया है, क्योंकि कोई भी टीम मौजूदा समय में इसके आस-पास भी नहीं है।
POSTED BY
RANJANA