टीम इंडिया ने डे-नाइट टेस्ट में हासिल की जीत
कोलकाता के ईडन गार्डंस के मैदान पर खेले गए भारत-बांग्लादेश के बीच पहले डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। दोनों देश के बीच दो मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने एक पारी और 46 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही विराट सेना 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश पर इस जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में और मजबूत हो गई है।
बता दे कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में नंबर एक पर भोक्ता भारतीय टीम ने अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है। टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक अपने सभी मैच जीतने वाली इकलौती टीम है।
POSTED BY
RANJANA