टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए बैटिंग कोच
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर भारतीय क्रिकेट टीम के नाये बैटिंग कोच चुने गए है। नए कोच होने पर और अपना कार्यकाल शुरू होने के बाद विक्रम राठौर ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए बताया है कि मौजूदा समय में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय क्या है?
विक्रम राठौर ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग स्लॉट और वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय है। विक्रम राठौर की पहली प्राथमिता अपने कार्यकाल की शुरुआत में यही रहेगी कि वे इस कड़ी को सबसे पहले ठीक करें। विक्रम राठौर ने खुद इस बात को कबूल किया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे इन दो मसलों को ठीक करने की कोशिश करेंगे।
कहा जा रहा है की 5 सितंबर से राठौर का कार्यकाल शुरू हुआ है I
विक्रम राठौर ने संजय बांगर को पीछे छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह पाई है। विक्रम राठौर का दो साल का कार्यकाल गुरुवार 5 सितंबर से शुरू हुआ है। विक्रम राठौर का पहला चैलेंज 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की मेजबानी में होने वाली टी20 सीरीज है। इसके बाद टेस्ट सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका के साथ यहीं खेलनी है।।