टिड्डियों से नुकसान होने वाले किसानों को मुआवजा देगी: गुजरात सरकार
राज्य सरकार टड्डियों से प्रभावित उत्तर गुजरात के दो जिलों के 285 गांवों के किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति की मदद देगी। बता दे इसके लिए 31.45 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज की घोषणा की है। इन किसानों को प्रति हेक्टेयरक 18500 रुपये अधिकतम रकम के हिसाब से दो हेक्टेयर के लिए 37000 रुपये दिया जायेगा,
इस दौरान कृषिमंत्री आर.सी. फलदू ने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर गुजरात के जिन किसानों को 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ होगा उन्हें दो हेक्टेयर की सीमा में सहायता प्रदान की जायेगी।
POSTED BY
RANJANA