टिकटॉक ने 150 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा किया पार
दुनियाभर में सोशल वीडियो ऐप टिकटॉक ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर 150 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अतिरिक्त ऐप कुल 46.68 करोड़ डाउनलोड्स के साथ भारत की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप बन चुकी है।
आपको बता दे यह आंकड़ा अन्य सभी यूनिक इंस्टॉल्स से 31 प्रतिशत तक ज्यादा है। मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की सूत्रों के अनुसार, साल 2019 में ऐप को 61.4 करोड़ डाउनलोड्स मिले, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है।
POSTED BY
RANJANA