टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन क्राज़ एडिशन को किया भारत में लांच
टाटा मोटर्स ने सबकॉम्पैक्ट SUV की 1 लाख यूनिट बिकने की खुशी के मौके पर 2019 नैक्सॉन क्राज़ एडिशन से पर्दा हटाया है. 2019 टाटा नैक्सॉन क्राज़ एडिशन त्यौहारों के सीज़न के हिसाब से एकदम सही समय पर लॉन्च हुई है जिसके मैन्युअल वेरिएंट की दिल्ली में एक्शोरूम कीमत 7.57 लाख रुपए है और क्राज़ मैन्युअल एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 8.17 लाख रुपए रखी गई है.
टाटा मोटर्स के मुताबिक स्पेशल एडिशन वेरिएंट में 10 स्टाइलिंग हाईलाइट्स दिए गए हैं जो कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर तक दिखाई देते हैं. टाटा मोटर्स ने पिछले साल भी त्यौहारों के सीज़न के लिए क्राज़ एडिशन लॉन्च किया था.
हाईलाइट्स में बता दे तो टाटा नैक्सॉन क्राज़ एडिशन को नई ट्रोम्सो ब्लैक पेन्ट स्कीम में लॉन्च किया गया है जो सॉनिक सिल्वर फिनिश्ड रूफ में आती है. SUV के ORVMs पर कंट्रास्ट फिनिश वाले हाईलाइट्स, ग्रिल इंसर्ट्स और व्हील ऐक्सेंट दिया गया है. कार की टेललाइट पर क्राज़ बैज लगा है. SUV के केबिन में भी टेंजरिन ऐक्सेंट वाली सीट्स दी हैं जो कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ पिआनो ब्लैक डैशबोर्ड और टेंजरिन कलर की एयर वेंट्स सराउंड के साथ आती है. कार का केबिन पिआनो ब्लैक डोर और कंसोल फिनिशर्स के साथ आता है, इसके साथ स्टीयरिंग ऐक्सेंट भी दिया गया है. बता दें कि नैक्सॉन भारत में अबतक इकलौती सबकॉम्पैक्ट SUV है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.