टाटा ट्रस्ट कोरोना के संकट के बीच 500 करोड़ रुपये की करेगी सहायता
टाटा ट्रस्ट ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोगों की सहायता के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता करेगी. बता दे इस फंड का प्रयोग प्रसर्नल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, रेस्पिरेटरी सिस्टम, ट्रीटमेंट और टेस्टिंग किट पर खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही, इस फंड का प्रयोग मॉड्युलर ट्रीटमेंट फैसिलिटी, हेल्थ वर्कर्स की ट्रेनिंग और आम लोगों को जागरुक करने पर खर्च किया जाएगा.
इस दौरान टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, ‘भारत समेत संपूर्ण दुनिया में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है और इसपर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इस संकट की घड़ी में आपातकालीन संसाधन का तुरंत प्रयोग किया जाना चाहिए इसलिए हम कोरोना संकट से निपट सकें. मनुष्यों की सबसे कठिन घड़ी है.’
RANJANA