टमाटर का दाम दिल्ली में 80 रु. प्रति किलो तक पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई तो वहीँ कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से दाम में उछाल आया है। इससे पहले, आम लोगों को प्याज की कीमतों ने खूब रुलाया था। हालांकि पिछले हफ्ते इसकी कीमतों में कमी आई तो अब यह 60 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, आपूर्ति प्रभावित होने से पिछले कुछ दिनों में टमाटर काफी महंगा होता जा रहा है। वहीँ बुधवार को मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स पर टमाटर 58 रु. प्रति किलो की दर से मिल रहा था और स्थानीय विक्रेता इसे 60 से 80 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे थे। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 1 अक्टूबर के 45 रु. प्रति किलो से बढ़कर बुधवार को 54 रु. प्रति किलो हो गया है।
posted by : kritika