झारखंड सरकार देगी बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन राशि
झारखंड में बेरोजगार युवाओं को जल्द प्रोत्साहन राशि मिलनी शुरू होगी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज को अविलंब क्रियाशील करने का भी निर्देश दिया है. इसके तहत पूरे राज्य में जिला से लेकर प्रखंड तक नियोजनालय शिविरों में रोजगार तलाश रहे 16 से अधिक उम्र के युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पंजीकरण के बाद जल्द ही बेरोजगार युवक-युवतियों को दी जाने वाली प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
RANJANA