झारखंड में 1216.91 करोड़ का अनुपूरक बजट हुआ पेश
पांचवें झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में 1216.91 करोड़ रुपए का तीसरा और अंतिम अनुपूरक बजट पेश किया गया।
इस तृतीय अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा राशि ग्रामीण विकास विभाग काे दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग के तीनाें प्रभाग ग्रामीण विकास प्रभाग, ग्रामीण कार्य प्रभाग और पंचायती राज प्रभाग काे मिलाकर कुल 461 कराेड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
RANJANA