झारखंड में मौजूद है बेस्ट टैलेंट- रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को रांची यूनिवर्सिटी के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए तो वहीँ उन्होंने कहा कि झारखंड में बेस्ट टैलेंट मौजूद है। वहीँ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, तीरंदाज दीपिका कुमारी और इंडियन हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जयपाल सिंह मुंडा जैसे उदाहरण दिए और कहा कि प्रकृति से तालमेल हमें झारखंड के आदिवासी समाज से सीखना होगा।
तो वहीँ राष्ट्रपति ने यूनिवर्सिटी के छात्रों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें गांव की ओर जाना चाहिए और वहां के लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, बच्चों के टीकाकरण आदि को लेकर जागरुक करना चाहिए। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी देनी चाहिए ताकि वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।