झारखंड में पूर्ण बहुमत की बनाएंगे सरकार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
झारखंड में चुनाव प्रचार अपने जोरों-शोरो पर है. इसलिए सभी नेता रैलियां कर रहे है, इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के सरायकेला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, झारखंड में बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है और प्रदेश में इस बार हम ही सरकार बनाने जा रहै हैं.
इसी दौरान जनसभा के दौरान रक्षा मंत्री ने अपने कामों को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी को लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हमने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक को दंडनीय बनाने जैसे वादों को पूरा किया है, और देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की घोषणा की है. जनता को हमपर भरोसा है और इसी भरोसे के बल पर हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA