झारखंड के 24 किसानों का दल इजरायल हुआ रवाना
कम पानी में अच्छी खेती के गुर सीखने के लिए झारखंड के 24 किसानों का दल इजरायल रवाना हो गया. रांची एयरपोर्ट पर किसानों ने राज्य सरकार की इस पहल की जमकर सराहना की. पाकुड़ उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में किसानों को इजरायल भेजा गया है. राज्य सरकार की तरफ से अब तक 71 किसानों को इजरायल भेजकर आधुनिक खेती की बारिकियों को सिखाया जा चुका है. किसानों का ये चौथा दल है, जिसे आज इजरायल भेजा गया. इजरायल से लौटने के बाद ये किसान अपने इलाकों के अन्य किसानों को वहां की तकनीक के बारे बताएंगे. जिससे उन्हें भी खेती में फायदा होगा.
बता दे इससे पहले सोमवार को इजरायल जाने वाले किसानों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से सीएम आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का सर्वांगीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसान बदलते जमाने के साथ कृषि कार्य की नई तकनीक को अपनाएं. राज्य के किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दिलवाने के लिए सरकार इजरायल भेजती रही है.
POSTED BY
RANJANA