झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन का पूरा परिवार हुआ क्वारंटाइन: निजामुद्दीन
पूरे देश में तब्लीगी जमात के लगातार हो रहे कोरोना वायरस से संक्रमित व मौतों की जानकारी ने कहर मचा दिया है. इस दौरान इस सभा में झारखंड के 36 लोगों के शिरकत होने की सूचना के साथ नई दिल्ली ने झारखंड सरकार को सूचि सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन पूरा हो गया है। इस सूची में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का भी नाम है।
पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा से सूची मिलने के बाद देवघर पुलिस तनवीर के घर पहुंची और तनवीर को क्वारेंटाइन कर दिया। उनके सैंपल को जांच के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है.मोहम्मद तनवीर ने पूछताछ के दौरान धार्मिक सभा में शामिल होने से मना कर दिया है। वही, हाजी हुसैन असांरी व उनका पूरे परिवार को शक के आधार पर क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है और सभी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
RANJANA