झारखंड के तीन जिला जज हुए सस्पेंड
झारखंड में पहली बार एक राज्य के तीन जिला जजों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें हजारीबाग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह, गुमला के जिला जज संदीप श्रीवास्तव और रांची फैमिली कोर्ट के जिला जज नलिन कुमार शामिल हैं। तीनों को निलंबित करते हुए शो कॉज किया गया है। राज्य में जिला जज रैंक के तीन अधिकारियों को एक साथ निलंबित किए जाने की यह पहली घटना है।
सूत्रों के अनुसार, इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत की गयी थी। तीनों जजों के खिलाफ अलग अलग रिपोर्ट सौंपी गयी थी। इन गोपनीय रिपोर्ट की प्रारंभिक जांच के बाद इन पर लगे आरोपों को सही पाया गया। इसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया।