झाबुआ विस चुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे रोड शो और आमसभा
झाबुआ विस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।तो वहीँ आज सीएम कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में प्रचार करेंगे। वे पांच मंत्री और सात विधायकों के साथ पहले 18 किमी लंबा रोड शो करेंगे जिसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
तो वहीँ ये चुनाव कांग्रेस के लिए जियो या मरो वाला लग रहा है। यही वजह है कई सारे वीआईपी यहां डेरा डाले हुए हैं। साथ ही बता दे कल्याणपुरा में यह सभा होगी। इस रोड शो में 5 मंत्री और 7 विधायकों सहित दर्जनों नेता प्रदेश से आएंगे। कांतिलाल भूरिया के प्रचार के लिए मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल यहीं टिके हुए हैं। बाला बच्चन लगातार आ रहे हैं। बुधवार को कमलेश्वर पटेल, विजयलक्ष्मी साधौ, जयवर्धनसिंह भी आएंगे। विधायकों में कलावती भूरिया, ग्यारसीलाल रावत, मनोज चावला, सचिन बिरला, प्रताप ग्रेवाल, वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा हैं। पिछले चुनाव के बागी जेवियर मेड़ा और अल्पसंख्यक कांग्रेस के मुजीब कुरैशी भी आएंगे।
posted by : kritika