जोसेफ एंटोनी के सम्मान में गूगल ने बनाया डूडल
गूगल ने आज अपना डूडल बेल्जियम के भौतिक विज्ञानी जोसेफ एंटोनी फर्डिनेंड को समर्पण किया है. 14 अक्टूबर, 1801 को जन्मे जोसेफ की आज 218वीं जयंती है. जोसेफ एंटोनियो दुनिया के पहले पहले व्यक्ति थे, जिन्हें चलचित्र का जन्मदाता कहा जाता है.
आपको बता दे जोसेफ एंटोनियो ने सर्वप्रथम सन 1832 में फेनाकिसटिस्कोप का अविष्कार किया था. इस तकनीक से चलती हुई तस्वीरों (मोशन पिक्चर) का भ्रम होता है. इसी से आगे चलकर चलकर आधुनिक सिनेमा का जन्म हुआ है.
POSTED BY
RANJANA