जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के साथ की बैठक: पंजाब
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरु नगरी पहुंचे, इस दौरान माझा व दोआबा के पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों और राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया।
वही, जेपी नड्डा ने गुरु नगरी के एक होटल में प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक की। बैठक में पंजाब की मौजूदा राजनीति के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार, बैठक में शिअद के साथ राजनीतिक गठबंधन पर भी चर्चा हुई है। इसी बीच जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं को शहरी वोटरों से जुड़ने के लिए मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाने की बात कही।
RANJANA