जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को दी नसीहत
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों की बैठक में कहा कि दीवारों पर नहीं हमें लोगों के दिलों में छाप छोड़नी होगी। राजनीति का अंदाज बदल गया है। पार्टी में चरण वंदना और नारेबाजी से आगे बढ़ना संभव नहीं है। जो व्यक्तिवादी राजनीति करेगा, वो अलग-थलग पड़ जाएगा। सभी को संगठनवादी सोच बनानी होगी।
इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड मेरे लिए नया नहीं हैं, मैं चुनाव प्रभारी रहा और यहां बैठे एक-एक चेहरे को पहचानता हूं।’ करीब एक घंटे का उनका संबोधन सांगठनिक गतिविधियों और उनके संचालन में पार्टी नेताओं की सक्रिय भूमिका पर केंद्रित रहा। इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार व प्रदेश महामंत्री खजानदास ने उनका स्वागत किया।
POSTED BY
RANJANA