जेपी नड्डा ने आप आदमी पार्टी पर ओछी राजनीति का लगाया आरोप
आप आदमी पार्टी दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लीनिक में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होने की बात करती है. इसी दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट में कहा कि केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया. 1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं. ‘आप’ की तुच्छ राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से भी वंचित रखा.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में उन्होंने दिल्ली में एक भी अस्पताल नहीं बनवाया. आप असत्य बोल रही है, मोहल्ला क्लीनिक को लेकर केजरीवाल टीम बिना बात के प्रशंसा कर रही है.
RANJANA