जुलाई-सितंबर में हुआ 2553 करोड़ का मुनाफा: आईटी कंपनी विप्रो
देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे मंगलवार को घोषित करते हुए बताया की इस तिमाही में विप्रो को 2,552.6 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। वहीँ यह तिमाही आधार पर 6.9% और सालाना आधार पर 35.1% ज्यादा है। तो वहीँ रेवेन्यू 15,125.6 करोड़ रुपए रहा है। यह तिमाही आधार पर 2.8% और सालाना आधार पर 4% ज्यादा है।
साथ ही विप्रो के सीईओ और एमडी आबिदअली जेड नीमचवाला ने कहा कि रेवेन्यू और मार्जिन के लिहाज अच्छी तिमाही रही और ओवरऑल ग्रोथ का दायरा भी व्यापक रहा है। 7 में से 6 इंडस्ट्री वर्टिकल्स में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई। बता दे विदेशों में दी जा रही सर्विस भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाने की रणनीति पर आगे बढ़ते हुए कंपनी ने देश में एक बड़ी डील साइन की है।
POSTED BY : KRITIKA