जीएसटी फर्जीवाड़े का हुआ भंडाफोड़
जीएसटी लागू होने के बाद से धोखाधड़ी आम हो चली है। निर्यात के मामले अधिक सामने आए जहां बिना किसी निर्यात के ही सरकार के इनपुट टैक्स क्रेडिट ले लिया गया।
इसी प्रकार सरकार से बिना माल सप्लाई किए नकली तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का अब तक का सबसे बड़ा चौकाने वाला मामला सामने आया है। इसके तहत 7,896 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाए गए और उस आधार पर सरकार से इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर 1,709 करोड़ रुपये ले लिए। इस फर्जीवाड़े के लिए 23 कंपनियां बनाई गई थीं जिसके नाम पर यह घोटाला चल रहा था।
RANJANA