जीएसटी काउंसिल की बैठक में करदाताओं के लिए हुआ बड़ा फैसला
जीएसटी काउंसिल की आयोजित 38वीं बैठक में करदाताओं की आसानी के लिए शिकायत निवारण व्यवस्था स्थापित करने का निर्णयलिया गया है. इसी दौरान काउंसिल ने कहा कि जीएसटी के तहत करदाताओं की शिकायत के निवारण का एक तंत्र स्थापित करने का निर्णय किया गया है. यह तंत्र जीएसटी से जुड़े विशेष और सामान्य मुद्दों पर शिकायतों से निपटाने का काम करेगा.
POSTED BY
RANJANA