जीएसटी कलेक्शन में दिसंबर 2018 के मुकाबले 9% इजाफा
जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 1 लाख 3 हजार 184 करोड़ रुपए रहा। वही, जीएसटी रेवेन्यू लगातार दूसरे महीने 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है। यद्यपि, नवंबर की तुलना में साधारण कमी आई है। सरकार को नवंबर में जीएसटी से 1 लाख 3 हजार 492 करोड़ रुपए मिले थे। दिसंबर के आंकड़े सरकार ने बुधवार को जारी किए।
POSTED BY
RANJANA