जियो-वोडाफोन के बाद बीएसएनएल ने बंद किए प्लान
जियो और वोडाफोन के बाद अब बीएसएनएल ने 29 रुपये और 47 रुपये वाले अपने दो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है. साथ ही कंपनी ने 7, 9 और 192 रुपये वाले तीन एसटीवी बंद कर दिए. बीएसएनएल का 29 रुपये वाला प्लान बेस्ट वीकली प्लान में से एक था. अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी घटाकर सिर्फ 5 दिन कर दी है.
बता दे बीएसएनएल के 29 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट और ऑफ-नेट कॉलिंग मिलती है, लेकिन इसमें 250 मिनट की लिमिट है. इसके अतिरिक्त इस प्लान में 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं. अब इसकी वैलिडिटी 5 दिन कर दी गई है, जबकि पहले इस पैक के साथ 7 दिन की वैलिडिटी मिलती थी.
POSTED BY
RANJANA