जितेंद्र सिंह ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर दिया बयान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का हमें इसलिए इतनी प्रतीक्षा करनी पड़ी, क्योंकि परमात्मा को भी यही मंजूर था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई महान व्यक्ति धरती पर उतरे और ये शुभ कार्य उनके हाथों से हो.
इस दौरान उन्होंने कहा 14 और 15 अगस्त की आधी रात की तरह 31 अक्टूबर और एक नवंबर की रात भी अहम है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर आधिकारिक तौर पर केंद्रशासित प्रदेश बना.
RANJANA