जिओ लाया तीन ‘ऑल इन वन प्लान’
रिलायंस जिओ ने सोमवार को तीन नए प्लान्स की घोषणा की जिसे कंपनी इन प्लान्स को ‘ऑल इन वन’ प्लान कह रही है। वही लॉन्च किए गए ये तीनों प्लान पहले से अधिक किफायती हैं। ऑल इन वन प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी इन प्लान्स को सब्सक्राइब कराने पर फ्री 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। तो वहीँ जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।
बता दे आल इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं। 222 रू, 333 रू और 444 रू के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग है। 222 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 333 रुपये वाले प्लान में 2 महीने और 444 रुपये वाले प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इन तीनों प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा।
POSTED BY : KRITIKA