जामिया के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अबरार अहमद हुए निलंबित
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अबरार अहमद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा था कि मैंने सीएए का समर्थन करने वाले गैर-मुस्लिम छात्रों को फेल कर दिया है। इसी दौरान मामला बढ़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने उनको निलंबित कर दिया और पूछ-ताछ शुरू हो गई है।
वही, जामिया ने ट्वीट कर कहा है कि डॉ अबरार ने परीक्षा में 15 गैर-मुस्लिम छात्रों को सार्वजनिक प्लैटफॉर्म पर फेल करने की बात कही है, जो सांप्रदायिक दुर्भावना को भड़काने वाला एक संगीन कुरीति है। विश्वविद्यालय ने जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित कर दिया है।
RANJANA