जापान में कोरोना मरीजों की बढ़ोत्तरी को लेकर आपातस्थिति घोषित
जापान में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए आज 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने आपातकालीन स्थिति का ऐलान कर दिया है। साथ ही अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभाव से निपटने के लिए एक ट्रिलियन डॉलर (76 लाख करोड़ रुपये) के उत्तेजना पैकेज की घोषणा की। जापान में इस समय 3,640 से अधिक कोरोना वायरस के संक्रमित हैं, जो और देशों की तुलना में बहुत कम हैं। विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश जापान की है।
प्रधानमंत्री के अनुसार आपातकालीन स्थिति का असर मंगलवार 7 अप्रैल से देखने को मिलेगा। ऐसा राजधानी टोक्यो समेत देश के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती गिनती दृष्टिकोण से किया गया। कुछ हफ्ते पहले जापान में दो हजार के आसपास मरीज सामने आए थे, परन्तु अब उनकी संख्या में लगातार कम हो गई और माना गया कि देश में इस महामारी नियंत्रित हो गई है।
RANJANA