जापान के सीएम शिंजो आबे से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने हिंद प्रशांत क्षेत्र के सुरक्षा हालातों की समालोचना की। इसी दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्र में शांति, समृद्धि और विकास में सहयोग के लिए तीसरे देशों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से भिन्न हुई इस मुलाकात में हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीनी सेना के बढ़ते प्रभुत्व व आर्थिक दबदबे का मुद्दा प्रमुखता से उठा।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस महीने के अंत में भारत और जापान के विदेश व रक्षा मंत्रालयों के बीच भारत में होने वाली टू प्लस टू वार्ता के बारे में भी बात की। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि आगामी शिखर सम्मेलन सफल होगा और इससे भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी और गहरी होगी।
POSTED BY
RANJANA