जाने होंडा एक्टिवा 125 BS6 के किस वेरिएंट में है कौन-से फीचर्स

भारत में नई होंडा एक्टिवा 125 BS6 फ्यूल-इंजेक्टेड वेरिएंट के साथ लॉन्च हो चुका है। दिली के शोरूम कीमत 67,490 रुपये रखी गई है। इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा गया है। साथ ही कंपनी ने इसमें 4 कलर वेरिएंट्स भी दिए हैं,

आपको बता दे कि तीनों वेरिएंट्स में कंपनी ने समान 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जो 8.2 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई एक्टिवा 125 में 12-इंच के फ्रंट व्हील और 10 इंच के रियर व्हील दिए हैं। वहीं, मिड-स्पेक और डीलक्स वेरिएंट में एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त नई एक्टिवा में कंपनी ने मल्टी-फंक्शन इग्निशन Key का इस्तेमाल किया है।

साथ ही इंस्ट्रूमेंट पेनल में सिर्फ एनालॉग मिलता है और स्टैंडर्ड वेरिएंट में इंटेलिजेंस डिस्प्ले नहीं दी गई है, जो एवरेज फ्यूल कंजप्शन, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडिंग्स दिखाता है। इसके अलावा साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सिस्टम भी स्टैंडर्ड वेरिएंट में नहीं मिलता। हेडलाइट भी LED नहीं मिलती और इसमें एक हेलोजन बल्ब भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *