जाने क्या होता है ‘चूड़ामणि सूर्यग्रहण’
2018 का साल ऐसा रहा, जिसमें सबसे ज्यादा सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण लगे। नए वर्ष में में भी दो ग्रहण लग रहे हैं। पहला सूर्य ग्रहण 21 जून और दूसरा सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को पड़ेगा। 21 जून का सूर्य ग्रहण ‘चूड़ामणि ग्रहण’ के नाम से जाना जाएगा जबकि 14 दिसंबर खग्रास ग्रहण।
आपको बता दे अगर कोई भी सूर्यग्रहण रविवार को पड़ता है तो उसे ‘चूड़ामणि ग्रहण’ कहते हैं। ऐसे ग्रहण में स्नान, दान, जप और पूजा-पाठ आदि का महत्व सर्वाधिक बताया गया है। ग्रहण काल में कोई भी मंत्र सिद्ध करना हो तो सर्वश्रेष्ठ अवसर उपलब्ध रहता है
POSTED BY
RANJANA