जानें कब मनाया जाता है विनायकी चतुर्थी व्रत
30 नवंबर को विनायकी चतुर्थी व्रत पड़ रहा है. यों तो यह व्रत साल में कई बार पड़ता है लेकिन अगहन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाले विनायकी चतुर्थी व्रत का अपना कुछ अलग मतलब होता है. बताया जाता है विनायकी चतुर्थी का व्रत एकदंत भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. अनेक जगहों पर इस व्रत को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. गणेश चतुर्थी या वरद विनायक चतुर्थी व्रत इसी व्रत के सभी नाम हैं. कहा जाता है कि अगर इस दिन जातक पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते है तो उसे धन पुण्य की प्राप्ति होती है.
POSTED BY
RANJANA