जस्टिन ट्रूडो सरकार में भारतीय मूल के चार लोगों को मिला स्थान: कनाडा
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार में भारतीय मूल के चार लोगों को स्थान मिला है, जिसमें तीन पंजाबी मूल के हैं और एक हिंदू समुदाय की अनिता आनंद हैं। पिछली कैबिनेट में चार पंजाबी थे, लेकिन अमरजीत सोही इस बार चुनाव नहीं जीत पाए। इस कारण हिंदू समुदाय की अनिता आनंद को लिया गया है।
आपको बता दे अनिता आनंद टोरंटो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। कैबिनेट में वाटरलू से फिर चुनाव जीतने वाले बर्दिश चग्गर युवा मामलों के मंत्री बनाई गई हैं। हरजीत सज्जन रक्षा मंत्री बने रहेंगे, जबकि नवदीप बैंस साइंस एंड इंडस्ट्री का जिम्मा संभालेंगे।
POSTED BY
RANJANA