जल्द खुलेगा इन्फेंट्री म्यूजियम: मध्यप्रदेश
इंदौर के महू में देश का पहला और दुनिया का दूसरा इन्फेंट्री का म्यूजियम महू में बनने जा रहा है। इसमें इन्फेंट्री के 1747 से लेकर 2020 तक के स्वाभिमानी इतिहास, वीरता और शौर्य सैनिकों के बलिदान को थ्रीडी प्रिंटर और हाथों से बने इंसान की तरह समानतापूर्वक दिखने वाले स्टैच्यू, मूरल्स व फोटो गैलेरी में संजोया गया है। इसका पहला फेज तैयार हो चुका है। सेना की तैयारी है कि इसी साल इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
RANJANA