जलियांवाला बाग में पर्यटकों के प्रवेश पर लगी रोक: अमृतसर
15 फरवरी से 13 मार्च तक एक महीने के लिए जलियांवाला बाग में नवीकरण के चलते पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद रहेगी, इसलिए कि 13 अप्रैल से पहले समागम के लिए काम ख़त्म कर बाग को सरकार के हवाले किया जा सके। जलियांवाला बाग बंद करने का मुख्य कारण काम में तेजी लाना है।
बता दे 13 अप्रैल 2019 के दिन बाग में हुए समागम के दौरान इसके सौंदर्यीकरण प्रक्रिया की नींव रखी गई थी। 20 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर बीते जून में काम शुरू किया गया था।
RANJANA