जलवायु कार्यकर्ता थनबर्ग ने किया पर्यावरण अवॉर्ड लेने से इनकार, दिया बयान
स्वीडन की 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने मंगलवार को पर्यावरण अवॉर्ड लेने से इनकार कर कहा कि जलवायु आंदोलन के लिए विज्ञान को सुनने की जरूरत है न कि अवॉर्ड लेने की। तो वहीँ युवा जलवायु कार्यकर्ता के ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर’ मूवमेंट में लाखों लोग शामिल हुए थे। वहीँ इसे लेकर स्टॉकहोम में नॉर्डिक काउंसिल ने उन्हें सम्मानित किया था। थनबर्ग को स्वीडन और नॉर्वे में अपने काम के लिए नामित किया गया था और संगठन का वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।
बता दे स्वीडन की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुरस्कार की घोषणा होने के बाद थनबर्ग की प्रतिनिधि ने दर्शकों से कहा कि वह पुरस्कार या 350,000 डेनिश क्रोनर की पुरस्कार राशि को स्वीकार नहीं करेंगी।
POSTED BY : KRITIKA