जर्मन लॉरी हमले को ‘आतंकवाद के कार्य’ के रूप में देखा गया: लिम्बर्ग
पश्चिमी शहर लिम्बर्ग में मोटर चालकों पर हुए हमले की जाँच आतंकवाद के रूप में देखा जा रहा है. बता दे सोमवार को, एक व्यक्ति ने एक लॉरी को अपहरण कर लिया और एक ट्रैफिक लाइट पर इंतजार कर रहे आठ वाहनों में चढ़ गया, जिससे आठ लोग घायल हो गए. वहीँ सात का इलाज अस्पताल में किया गया.
साथ ही बता दे इस हमले में बत्तीस वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है जो की मूल रूप से सीरिया का रहने वाला यह शख्स 2015 से जर्मनी में रह रहा था.
अभियोजक इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या हमलावर को कोई मानसिक स्वास्थ्य चिंता थी.
हाल ही के वर्षों में कई जिहादी हमलों के बाद जर्मनी हाई अलर्ट पर है. बता दे सबसे घातक दिसंबर 2016 में था जब बर्लिन के भीड़ भरे क्रिसमस बाजार में एक आदमी ने एक लॉरी को खदेड़ दिया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी.
POSTED BY : KRITIKA