जर्मन चांसलर मर्केल से मिले मोदी
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनसे मिलने पहुंचे। मर्केल राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचीं। यहां उन्होंने भारत-जर्मनी संंबंधों की गंभीरता से कहा कि दोनों देशों के बीच काफी करीबी रिश्ता है। हमारे मन में इस देश की विभिन्नता के प्रति गहरा सम्मान है।
इसी दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका और जर्मन डेलिगेशन का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और मर्केल की मुलाकात पांचवें इंटर-गवर्मेंटल कंसल्टेशन कार्यक्रम के दौरान होगी। इसके बाद दोनों साथ में बयान जारी करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों नेता अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग के लिए 20 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
POSTED BY
RANJANA