जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावी तरीके से जारी रखी जाए: सीएम जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की समुचित मूल्य की दुकानों में जरुरी खाद्य सामग्री की सुलभता को लेकर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जयराम ने बैठक में विस्तार में आ रही मुसीबतों पर बातचीत की और अनुदेश दिए की जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावी तरीके से जारी रखी जाए। उन्होंने प्रदेश वासियों से भी अपील की है कि अधीरता में खरीदारी न करें चूंकि प्रदेश में जरुरी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में मुहैया हैं। साथ ही जरुरी सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को रोका नहीं जाए।
वही, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम के भंडारों में गेहूं और चावल आदि का पर्याप्त सामान है।हिमाचल में भी गेहूं आटा, चावल के पर्याप्त सामग्री के साथ 1200 मीट्रिक टन से अधिक नमक और 4000 मीट्रिक टन से अधिक चीनी का भंडार है। इसलिए डरने की जरुरत नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में इस समय चना और मसूर सहित दालों का भी पर्याप्त भंडार है।
RANJANA