जयराम सरकार भगवान इंद्रूनाग की शरण में पहुंचे: हिमाचल प्रदेश
मौसम विभाग के छह व सात नवंबर को प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, चंबा व मंडी में आंधी चलने व बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी करने के साथ ही जयराम सरकार भगवान इंद्रूनाग की शरण पहुंच गई है ताकि इन्वेस्टर्स मीट के दौरान मौसम साफ रहे। इससे पहले दिसंबर में प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को लेकर आयोजित जन आभार रैली के सफल आयोजन के लिए भी मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद मांगा था और उस समय जन आभार रैली के दौरान मौसम साफ रहा था।
POSTED BY
RANJANA